न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या? टीम इंडिया बदलाव करेगी, तो आइए जानते हैं

क्रिकेट की सभी ताज़ा खबरें, लाइव स्कोर, खिलाड़ी प्रोफाइल और आगामी मैचों की जानकारी एक ही जगह पर पाएं। 'CRICKET TODAY' के साथ जुड़े रहें और क्रिकेट की दुनिया के हर अपडेट से अपडेट रहें। Cricket ki sabhi taza khabrein, live score, khiladi profile aur aagami match ki jaankari ek hi jagah par paayein. 'CRICKET TODAY' ke saath judein aur cricket ki duniya ke har update se updated rahen.
RCBW vs GGTW के बीच 12वां WPL मुकाबला 27 फरवरी 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। दोनों के बीच मुकाबला का अंतिम परिणाम GGTW ने मैच विजय घोषित की, एशले गार्डनर की कप्तानी पारी।
गुजरात टाइटंस की एशले गार्डनर (कप्तान) की बैटिंग बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी जड़ते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई, उन्होंने 3 छक्के 6 चौके लगाकर 31 गेंद पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाई। फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने भी अपने बल्ला का जादू एक छक्के तीन चौके लगाकर 21 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की गेंदबाज तनुजा कंवर ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देखकर दो विकेट चटकाई साथ में डिआंड्रा डोटिन ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाई, काश्वी गौतम ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्मृति मंधाना(कप्तान) ने 1 चौके लगाकर 20 गेंद में 10 रन बनाकर तनुजा कंवर के हाथों विकेट दे बैठी, कनिका आहूजा ने 3 छक्के 1 चौके लगाकर 28 गेंद पर 33 रन बनाकर तनुजा कंवर के हाथों विकेट धो बैठी, राघवी बिष्ट ने 19 गेंद पर 22 रन और जॉर्जिया वेयरहैम ने 21 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाई, जॉर्जिया वेयरहैम ने भी 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाई
गुजरात टाइटंस के एशले गार्डनर (कप्तान) टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन पर गुजरात टाइटंस को टारगेट दिए, दूसरे इनिंग में गुजरात टाइटंस के कप्तान एशले गार्डनर की बैटिंग सारणी में ओपनर बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं खेल साकी और चौथे नंबर पर कप्तान एशले गार्डनर बैटिंग करने आती है और एक शानदार रोमांचक मुकाबला की ओर मैच को लेकर जाती है और एक अर्धशतकीय परी जोड़कर जॉर्जिया वेयरहैम के हाथों विकेट गावा बैठती है,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें