संदेश

WPL 2025 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या? टीम इंडिया बदलाव करेगी, तो आइए जानते हैं

चित्र
 न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या? टीम इंडिया बदलाव करेगी, तो आइए जानते हैं  By now   https://amzn.to/41AmaPk NZ vs IND: न्यूजीलैंड और इंडिया टीम दोनों टीमों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच दोनों टीमों अपने-अपने मैच जिस किसी के खिलाफ खेलना पड़ा दोनों ने खिला और बहुत ही अच्छा मैच को जीत दर्ज की है और दोनों टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। न्यूजीलैंड बनाम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला कल 2 मार्च 2025 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।  NZ vs IND: रोहित शर्मा की उद्देश्य  रोहित शर्मा (कप्तान) इंडिया टीम के कप्तान ने अपना परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा करते हुए आए हैं उन्होंने इंडिया के खिलाफ दोनों मैच जीत दर्ज किया है। रोहित शर्मा चाहेंगे कि कल का मैच जीतकर सेमी फाइनल के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, टीम इंडिया का अब तक सभी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। विराट कोहली, के बल्ला से पाकिस्तान के खिलाफ एक शतकीय पारी शुभमन गिल के बल्ला से भी बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी और गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बहुत ही अच्छा गे...

RCBW vs GGTW WPL 2025: एशले गार्डनर कि धुआंदार कप्तानी।

 RCBW vs GGTW WPL 2025: एशले गार्डनर कि धुआंदार कप्तानी। RCBW vs GGTW के बीच 12वां WPL मुकाबला 27 फरवरी 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। दोनों के बीच मुकाबला का अंतिम परिणाम GGTW ने मैच विजय घोषित की, एशले गार्डनर की कप्तानी पारी।  RCBW vs GGTW: एशले गार्डनर की बैटिंग मिसाइल  गुजरात टाइटंस की एशले गार्डनर (कप्तान) की बैटिंग बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी जड़ते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई, उन्होंने 3 छक्के 6 चौके लगाकर 31 गेंद पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाई। फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने भी अपने बल्ला का जादू एक छक्के तीन चौके लगाकर 21 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की गेंदबाज तनुजा कंवर ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देखकर दो विकेट चटकाई साथ में डिआंड्रा डोटिन ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाई, काश्वी गौतम ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाई। RCBW vs GGTW: स्मृति मंधाना की मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्मृति मंधाना(कप्तान) ने 1 चौके लग...

MIW vs UPW WPL 2025: आज की शाम दीप्ति शर्मा की नाम

 MIW vs UPW WPL 2025: आज की शाम दीप्ति शर्मा की नाम  मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल का 11वां मैच आज 26 फरवरी 2025 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। आज का मैच काफी रोमांचक मुकाबला और रोचक होने वाला है, एक तरफ यूपी वॉरियर्स के कप्तान दीप्ति शर्मा तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर की टक्कर  MIW vs UPW: मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस  हरमनप्रीत कौर कप्तानी के तौर पर अब तक मुंबई इंडियंस टीम 3 मैच खेल चुके हैं। और तीनों मैच में से दो मैच जीत हुई है, और एक मैच हार हुई है हरमनप्रीत कौर(कप्तान) तीनों मैच में एक मैच में उन्होंने एक अर्शतक परी जड़ चुकी है,नैट साइवर-ब्रंट की द्वारा भी बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है उन्होंने तीन परी में दो अर्थशतक जड़ चुकी हैं, और विकेट भी लटका चुकी है और हेले मैथ्यूज़ की कमाल की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने शानदार दो माचो में विकेट उखाड़ फंकी है।  MIW vs UPW: यूपी वॉरियर्स की परफॉर्मेंस  दीप्ति शर्मा कप्तानी के तौर पर अब तक यूपी वॉरियर्स टीम ने 4 मैच खेल चुके हैं, 4 मैच में से दो मैच जीते हैं और...